आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया गुजरात में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने चार दिन के लिए गुजरात आए हुए हैं.. अपनी यात्रा के पहले ही दिन अरविंद केजरीवाल ने गुजरात मे भारी भ्रष्टाचार होने का दावा किया.
इस बारे मे बात करने के लिए उन्होने एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई. उस प्रेस कांफ्रेंस मे उन्होने क्या कहा, आगे पढ़िए:
“वो देखो, एक भ्रष्टाचारी!”
अरविंद केजरीवाल: दोस्तो, हम गुजरात मॉडल के बारे मे दिन प्रतिदिन सुनते रहते हैं. यहाँ बहुत विकास हुआ, यहाँ भ्रष्टाचार नहीं हैं, इत्यादि इत्यादि…
तो मैनें सोचा ख़ुद ही आ कर जाँच कर लेता हूँ. यहाँ आने के बाद मैं चकित रह गया. सुबह से जहाँ जा रहा हूँ, वहीं भ्रष्टाचार! इतना व्यापक भ्रष्टाचार तो मैने कहीं नहीं देखा. जो भ्रष्टाचार के पाँच मुख्य अंश हमने आज देखे, वही मैं आपके सामने प्रस्तुत करता हूँ.
1. अहमदाबाद बस अड्डे पहुँचते ही, गौर करिए कि मैं बस से आया, क्यूंकी मैं आम आदमी हूँ, खैर, अहमदाबाद बस अड्डे पहुँचे ही मैने कोका कोला पीना चाहा, लेकिन दुकानदार ने मुझे पेप्सी थमा दी. क्या कोका कोला माँगने पे पेप्सी देना भ्रष्टाचार नहीं? क्या ये ग्राहक के साथ बेईमानी नहीं है? यही है वाइब्रैंट गुजरात?
2. हमने ऑटो किया, गौर करिए टेक्सी नहीं क्यूंकी हम आम आदमी हैं, ऑटो वाले ने हमसे सवा सौ रुपये माँगे, जबकि दिल्ली मे उतनी दूरी के सौ रुपये लगते हैं. ये पच्चीस रुपये कहाँ जा रहे हैं दोस्तो? अम्बानी की जेब मे या अदानी की जेब मे?
3. गेस्ट हाउस पहुँच कर,गौर करिए गेस्ट हाउस, होटेल नहीं, क्यूंकी मैं आम आदमी हूँ, गेस्ट हाउस पहुँच कर हमने चाय माँगी. चाय 15 रुपये की दोस्तो, 2 रुपये मे चायमिलती है. ये 13 रुपये अम्बानी कर है या अदानी कर? यही है मोदी का चाय पे चर्चा?
4. दोपहर के खाने में हमने दाल ऑर्डर की, गौर करिए दाल, कबाब, टिक्के, रोगन जोश जैसा कुछ नहीं क्यूंकी मैं आम आदमी हूँ, दाल में चीनी मिला रखी थी उन्होंने, ये मिलावट भ्रष्टाचार नहीं? ये चीनी अम्बानी सप्लाई करता है या अदानी?
5. और सबसे बड़ा घोटाला दोस्तो, मैने पाँच आदमियों की छातियाँ नापी, किसी की चालीस इंच से उपर नहीं थी, ये छप्पन इंच के सीने कहाँ गए? बाकी इंच मोदी जी नेअम्बानी को सप्लाई किए या अदानी को? क्या आम गुजरातियों की छाती पर उद्योगपतियों को खड़ा किया जा रहा है?
ये तो पहला दिन था साथियो, अभी अगले तीन दिन मे मैं ऐसे कई भ्रष्टाचार के मामले सामने लाऊंगा…
.