आखिरकार मोदीजी की रैलियों का सच उनकी पार्टी वालों ने ही बता दिया।
Varun Gandhi lets the cat out of the bag
We all knew that the figures of Modi’s rallies were inflated. And now one of their own party members confirmed it. Varun Gandhi said that the crowd number at Modi’s Kolkata rally was around 50,000 not the claimed 200,000.
crowd only 50000 modi Kolkata rally okay says varun gandhi
वरूण गांधी ने निकाली मोदी के दावे की हवा
कोलकाता। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की बुधवार को कोलकाता में हुई रैली में भारी भीड़ उमड़ी थी।
पार्टी ने भी कहा था कि रैली में करीब 2 लाख लोग आए थे लेकिन वरूण गांधी ने पार्टी नेताओं के दावे की हवा निकाल दी है।
पार्टी महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी वरूण गांधी ने कहा कि रैली में 50 हजार लोग ही आए थे। गांधी का कहना है कि पार्टी ने रैली में मौजूद भीड़ को चार गुना बढ़ाकर बताया था। हांलाकि वरूण गांधी रैली में आई भीड़ से संतुष्ट हैं।
रैली की सफलता को लेकर जब वरूण गांधी ने से पूछा गया कि आपकी नजर में रैली शानदार क्यों नहीं रही? इस पर वरूण गांधी ने कहा, आपको आंकड़े गलत दिए गए हैं। यह सही नहीं है कि रैली में 2 लाख से ज्यादा लोग मौजूद थे।
ब्रिगेड परेड ग्राउंड में मोदी की रैली से भाजपा के नेता इतने उत्साहित थे कि उन्होंने रैली में 3 लाख से लेकर 8 लाख तक की भीड़ जुटने का दावा किया था।
पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष तथागत राय ने कहा कि मोदी को सुनने के लिए 3 लाख लोग आए थे। 50 हजार लोगों को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मैदान में पहुंचने से पहले ही रोक दिया था।
जब राय से मोदी और राजनाथ सिंह के भाषण के कंटेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं इस पर कमेंट नहीं कर सकता। आपको राहुल सिन्हा जैसे राज्य के नेताओं से पूछना चाहिए।