Trinamool congress slams narendra modi on statistics - मोदी से भाषण में फिर हुई गलती, ममता ने सुधारी! - Amar Ujala
मोदी से भाषण में फिर हुई गलती, ममता ने सुधारी!
टीम डिजिटल
गुरुवार, 6 फरवरी 2014
अमर उजाला, दिल्ली
Updated @ 3:32 PM IST
तृणमूल ने मोदी को लिया आड़े हाथ
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोलकाता रैली में जो भाषण दिया, उस पर तृणमूल कांगेस की ओर से जवाबी हमला बोला गया है।
पार्टी ने अपने बयान में कहा है कि पश्चिम बंगाल में विकास हुआ है और मोदी को अपने आंकडे़ को दुरुस्त करने की सख्त जरूरत है।
मोदी ने कोलकाता की ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आयोजित चुनाव प्रचार अभियान की रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए जनता से सवाल किए थे। मोदी ने जनता से पूछा था कि ममता बनर्जी, राज्य में आखिर कौन सा परिवर्तन ला पाई हैं।
मोदी से भाषण में फिर हुई गलती, ममता ने सुधारी!
मोदी ने बंगाल के विकास पर बोला झूठ!
मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा था कि पश्चिम बंगाल के 35 प्रतिशत स्कूल विद्युतीकृत है और 60 प्रतिशत बालिका विद्यालयों में शौचालय की व्यवस्था है। अब ममता बनर्जी की पार्टी ने नरेंद्र मोदी के आंकड़ों पर पलटवार किया।
तृणमूल कांग्रेस के राज्य के ऊर्जा मंत्री मनीष गुप्ता के विधानसभा में दिए उनके बयानों को आधार बनाते हुए कहा कि राज्य के 98 प्रतिशत स्कूलों में शौचालय की व्यवस्था है।
इसके अलावा लगभग सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक सरकारी विद्यालयों में निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति की जा रही है।
मोदी से भाषण में फिर हुई गलती, ममता ने सुधारी!
'मोदी गलत, बंगाल के पास पर्याप्त बिजली'
ऊंर्जा मंत्री मनीष गुप्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल देश का इकलौता राज्य रहे, जिसके पास ऊर्जा बैंक पावर है।
ऊर्जा मंत्री ने विधानसभा के अंतिम सत्र में सदन को सूचित किया था कि इस साल के अंत तक राज्य ग्रमीण विद्युतीकरण योजना आरईसी के जरिए सौ फीसदी ग्रामीण विद्युतीकरण करने वाला पहला राज्य बन जाएगा।
पार्टी सूत्रों ने मोदी के इस बयान पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें अपने पुराने आंकड़ों को नए सिरे से दुरुस्त करने की जरूरत है और 'मां, माटी और मानुष' के सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी राज्य के विकास के लिये कृत संकल्प है।
मोदी से भाषण में फिर हुई गलती, ममता ने सुधारी!
'मोदी को माफ नहीं करेगा बंगाल'
नरेन्द्र मोदी की कोलकाता में हुई रैली के बाद कांग्रेस नेता शकील अहमद ने आज कहा कि पश्चिम बंगाल और भारत नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अमर्त्य सेन का अपमान करने के लिए मोदी और भाजपा को कभी माफ नहीं करेंगें।
अहमद ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर कहा कि कोलकाता की रैली में मोदी ने कुछ बांग्ला हस्तियों की प्रशंसा की थी, लेकिन प्रो अमर्त्य सेन का अपमान करने के लिए बंगाल और देश मोदी को कभी माफ नहीं करेंगा।
प्रो. सेन ने एक बयान में कहा था कि वह मोदी को भारत का प्रधानमंत्री बनते हुए नहीं देखना चाहते है। इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा सांसद चंदन मित्रा ने प्रो. सेन से भारत रत्न वापस लिये जाने की मांग की थी।
मोदी से भाषण में फिर हुई गलती, ममता ने सुधारी!
मोदी ने ममता पर बोला था हमला
मोदी ने कहा कि बंगाल की जनता ने जिस परिवर्तन के नाम पर 35 साल बाद सत्ता परिवर्तन किया था वो बंगाल में नहीं दिखाई देता। मोदी ने रैली में मौजूद जनता से भी पूछा कि क्या सत्ता परिवर्तन के बाद बंगाल में विकास हुआ।
जिसका जवाब लोगों ने नहीं कहकर दिया। बिजली, कारखाने और विकास कार्यों पर भी मोदी ने ममता पर निशाना साधा। लगातार हमलों के बाद मोदी ने ममता को बाद में रिझाने की भी कोशिश की। मोदी ने पूरे भाषण में बीच का रास्ता अपनाया था।