Delhi Metro phase 3
This time a staggering 22 TBMs (Tunnel boring machines will be used )
link for this image : Delhi Metro: 3rd phase to connect Janpath and Kashmere Gate through to Mandi House | Mail Online
^^^^ 22 such machines will be used
General news :
इफ्को चौक-द्वारका सेक्टर-21 के बीच प्रस्तावित दिल्ली-हरियाणा बार्डर स्टेशन को भारतीय रेल के मॉडल स्टेशन ब्रिजवासन से जोड़ा जाएगा। डीएमआरसी ने अपनी नई डीपीआर में इसका जिक्र किया है।
भारतीय रेल ब्रिजवासन स्टेशन से कुछ दूरी पर अपने रेल बजट में मॉडल स्टेशन बनाने की बात कह चुका है। इसे टर्मिनल स्टेशन की तरह तैयार किया जाना है। हालांकि इस स्टेशन पर अभी काम शुरू नहीं हो सका है लेकिन डीएमआरसी की नई डीपीआर के मुताबिक इस नए ब्रिजवासन मॉडल स्टेशन से मेट्रो लाइन को कनेक्ट करने की प्लानिंग है। इससे यात्रियों को सुविधा होगी और वे नए ब्रिजवासन स्टेशन तक मेट्रो से आसानी से पहुंच सकेंगे।
अभी तक दिल्ली-रेवाड़ी स्टेशन डीएमआरसी से डायरेक्ट कनेक्ट नहीं है। ऐसे में रेल यात्रियों को परेशानी होती है। इस रूट पर डेढ़ लाख से अधिक डेली पैसेंजरों आते हैं। ऐसे में यह डिमांड लंबे समय से उठ रही है कि इस स्टेशन को भी मेट्रो से कनेक्ट किया जाए। हालांकि कीर्ति नगर रेलवे स्टेशन के पास ही मेट्रो स्टेशन है लेकिन इस रूट की पैसेंजर ट्रेनें भी इस स्टेशन पर नहीं रुकतीं। ऐसे में अगर डीएमआरसी अपने इस मेट्रो कॉरिडोर को रेलवे स्टेशन से जोड़ती है तो इसका लाभ रेल यात्रियों को भी मिलेगा। रेल यात्रियों को द्वारका के विभिन्न सेक्टरों तक मेट्रो से पहुंचने में काफी आसानी होगी। इसके अलावा वह कम समय में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या मेट्रो के जरिए अन्य जगह भी पहुंच सकेंगे।
डीएमआरसी प्रवक्ता का कहना है कि नई डीपीआर हरियाणा को सौंपी जा चुकी है। दिल्ली-हरियाणा बार्डर स्टेशन वहां की आबादी को देखते हुए ही शामिल किया गया है। मेट्रो मंे हमेशा ही यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखा है। साथ ही मेट्रो, रेलवे और बस अड्डों को अपने नेटवर्क से जोड़ने का प्रयास कर रही है।
---------- Post added at 11:44 AM ---------- Previous post was at 11:41 AM ----------
This time a staggering 22 TBMs (Tunnel boring machines will be used )
link for this image : Delhi Metro: 3rd phase to connect Janpath and Kashmere Gate through to Mandi House | Mail Online
^^^^ 22 such machines will be used
General news :
इफ्को चौक-द्वारका सेक्टर-21 के बीच प्रस्तावित दिल्ली-हरियाणा बार्डर स्टेशन को भारतीय रेल के मॉडल स्टेशन ब्रिजवासन से जोड़ा जाएगा। डीएमआरसी ने अपनी नई डीपीआर में इसका जिक्र किया है।
भारतीय रेल ब्रिजवासन स्टेशन से कुछ दूरी पर अपने रेल बजट में मॉडल स्टेशन बनाने की बात कह चुका है। इसे टर्मिनल स्टेशन की तरह तैयार किया जाना है। हालांकि इस स्टेशन पर अभी काम शुरू नहीं हो सका है लेकिन डीएमआरसी की नई डीपीआर के मुताबिक इस नए ब्रिजवासन मॉडल स्टेशन से मेट्रो लाइन को कनेक्ट करने की प्लानिंग है। इससे यात्रियों को सुविधा होगी और वे नए ब्रिजवासन स्टेशन तक मेट्रो से आसानी से पहुंच सकेंगे।
अभी तक दिल्ली-रेवाड़ी स्टेशन डीएमआरसी से डायरेक्ट कनेक्ट नहीं है। ऐसे में रेल यात्रियों को परेशानी होती है। इस रूट पर डेढ़ लाख से अधिक डेली पैसेंजरों आते हैं। ऐसे में यह डिमांड लंबे समय से उठ रही है कि इस स्टेशन को भी मेट्रो से कनेक्ट किया जाए। हालांकि कीर्ति नगर रेलवे स्टेशन के पास ही मेट्रो स्टेशन है लेकिन इस रूट की पैसेंजर ट्रेनें भी इस स्टेशन पर नहीं रुकतीं। ऐसे में अगर डीएमआरसी अपने इस मेट्रो कॉरिडोर को रेलवे स्टेशन से जोड़ती है तो इसका लाभ रेल यात्रियों को भी मिलेगा। रेल यात्रियों को द्वारका के विभिन्न सेक्टरों तक मेट्रो से पहुंचने में काफी आसानी होगी। इसके अलावा वह कम समय में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या मेट्रो के जरिए अन्य जगह भी पहुंच सकेंगे।
डीएमआरसी प्रवक्ता का कहना है कि नई डीपीआर हरियाणा को सौंपी जा चुकी है। दिल्ली-हरियाणा बार्डर स्टेशन वहां की आबादी को देखते हुए ही शामिल किया गया है। मेट्रो मंे हमेशा ही यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखा है। साथ ही मेट्रो, रेलवे और बस अड्डों को अपने नेटवर्क से जोड़ने का प्रयास कर रही है।
---------- Post added at 11:44 AM ---------- Previous post was at 11:41 AM ----------
Last edited by a moderator: