Ankur Gupta
FULL MEMBER
New Recruit
- Joined
- Oct 15, 2014
- Messages
- 22
- Reaction score
- 0
- Country
- Location
सूची में ऎसी हस्तियों को शामिल किया गया, जिन्होंने बीते साल अच्छे या बुरे के तौर पर खबरों और हमारे जीवन को प्रभावित किया। पत्रिका ने मोदी को एक समय का विवादित क्षेत्रीय नेता करार देते लिखा कि वे भाजपा को आर्थिक विकास के मुद्दे पर भारी चुनावी जीत दिलाने के बाद प्रधानमंत्री बने।
टाइम ने अपने पाठकों से कहा कि वे उस व्यक्ति के लिए वोट करें, जिनके बारे में वे सोचते हैं कि उसे पर्सन ऑफ द ईयर का खिताब मिलना चाहिए। पाठकों की पसंद के बारे में अगले महीने घोषणा की जाएगी और टाइम के संपादक 50 दावेदारों में से व्यक्ति का चुनाव करेंगे।
मोदी को अब तक 3.8 फीसदी मत मिले हैं, जो रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, नोबेल की शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई तथा इबोला का उपचार कर रहे चिकित्सकों एवं नर्स के बाद सबसे ज्यादा वोट पाने वाले व्यक्तिव हैं।
Source:
patrika