sudhir007
SENIOR MEMBER
- Joined
- Jul 6, 2009
- Messages
- 4,728
- Reaction score
- 1
?? ?? ?? ?????? ????? ????? ?? ????? - you will travell in fighter plane - www.bhaskar.com
इस साल के एयरो इंडिया शो में आप भी फाइटर प्लेन में उड़ सकते हैं। स्वीडन की रक्षा कंपनी साब यह मौका दे रही है। इस कंपनी के फाइटर प्लेन जेएएस-39 ग्रिपेन की को-पायलट सीट पर बैठकर आप यह आनंद उठा सकते हैं। यह मौका पाने के लिए आपको एक प्रतियोगिता जीतनी होगी।
Welcome GripenTopGun पर लॉगऑन करके आपको कुछ सवालों के जवाब देने होंगे या ग्रिपेन के फ्लाइट सिमुलेशन को उड़ाना होगा। इस प्रतियोगिता का नाम ग्रिपेन टॉप गन्स है। इसमें विमानों से प्यार करने वाले लोगों के ज्ञान को परखा जाएगा। ग्रिपेन गेम की प्रविष्टियों पर स्वीडन और भारत के शीर्ष पायलट फैसला लेंगे। इनमें से पांच खुशकिस्मत लोगों को ग्रिपेन एयरक्राफ्ट के असल सिमुलेशन में उड़ाने का मौका मिलेगा। इन पांच सिमुलेटर पायलट्स में से किसी एक को असल जेएएस-39 ग्रिपेन में उड़ने का मौका दिया जाएगा। एयरो इंडिया शो का आयोजन बेंगलुरू के निकट येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर 9 से 13 फरवरी के बीच होगा।
प्रतियोगिता के जरिए स्वीडन की रक्षा कंपनी साब देगी मौका, बेंगलुरू में फरवरी माह में होगा आयोजनभारतीय एयरलाइन इंडिगो ने वैश्विक विमानन इतिहास का सबसे बड़ा सौदा किया है। इसके तहत वह यूरोपीय विमान निर्माता कंपनी एयरबस से 180 ए-320 विमान खरीदेगी। हालांकि सौदे की रकम नहीं बताई गई है, लेकिन एयरबस की कीमत सूची के मुताबिक यह राशि 15.6 अरब डॉलर होगी। सौदे के करार पर इंडिगो और एयरबस ने तौलुस (फ्रांस में मंगलवार को हस्ताक्षर किए। इसके तहत एयरबस इंडिगो को 180 पर्यावरण अनुकूल विमानों की आपूर्ति करेगी। इनमें 150 नियो श्रेणी के और 30 स्टैंडर्ड श्रेणी के विमान होंगे। एयरबस की प्रवक्ता के मुताबिक कंपनी इंडिगो को इन विमानों की आपूर्ति 2016 से 2026 के बीच करेगी। यह दूसरी बार है जब इंडिगो ने विमान खरीदने का बड़ा ऑर्डर दिया है। इससे पहले 2005 में इंडिगो ने एयरबस के साथ 100 ए-320 विमानों की खरीदी के लिए 6 अरब डॉलर का सौदा किया था।
इस साल के एयरो इंडिया शो में आप भी फाइटर प्लेन में उड़ सकते हैं। स्वीडन की रक्षा कंपनी साब यह मौका दे रही है। इस कंपनी के फाइटर प्लेन जेएएस-39 ग्रिपेन की को-पायलट सीट पर बैठकर आप यह आनंद उठा सकते हैं। यह मौका पाने के लिए आपको एक प्रतियोगिता जीतनी होगी।
Welcome GripenTopGun पर लॉगऑन करके आपको कुछ सवालों के जवाब देने होंगे या ग्रिपेन के फ्लाइट सिमुलेशन को उड़ाना होगा। इस प्रतियोगिता का नाम ग्रिपेन टॉप गन्स है। इसमें विमानों से प्यार करने वाले लोगों के ज्ञान को परखा जाएगा। ग्रिपेन गेम की प्रविष्टियों पर स्वीडन और भारत के शीर्ष पायलट फैसला लेंगे। इनमें से पांच खुशकिस्मत लोगों को ग्रिपेन एयरक्राफ्ट के असल सिमुलेशन में उड़ाने का मौका मिलेगा। इन पांच सिमुलेटर पायलट्स में से किसी एक को असल जेएएस-39 ग्रिपेन में उड़ने का मौका दिया जाएगा। एयरो इंडिया शो का आयोजन बेंगलुरू के निकट येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर 9 से 13 फरवरी के बीच होगा।
प्रतियोगिता के जरिए स्वीडन की रक्षा कंपनी साब देगी मौका, बेंगलुरू में फरवरी माह में होगा आयोजनभारतीय एयरलाइन इंडिगो ने वैश्विक विमानन इतिहास का सबसे बड़ा सौदा किया है। इसके तहत वह यूरोपीय विमान निर्माता कंपनी एयरबस से 180 ए-320 विमान खरीदेगी। हालांकि सौदे की रकम नहीं बताई गई है, लेकिन एयरबस की कीमत सूची के मुताबिक यह राशि 15.6 अरब डॉलर होगी। सौदे के करार पर इंडिगो और एयरबस ने तौलुस (फ्रांस में मंगलवार को हस्ताक्षर किए। इसके तहत एयरबस इंडिगो को 180 पर्यावरण अनुकूल विमानों की आपूर्ति करेगी। इनमें 150 नियो श्रेणी के और 30 स्टैंडर्ड श्रेणी के विमान होंगे। एयरबस की प्रवक्ता के मुताबिक कंपनी इंडिगो को इन विमानों की आपूर्ति 2016 से 2026 के बीच करेगी। यह दूसरी बार है जब इंडिगो ने विमान खरीदने का बड़ा ऑर्डर दिया है। इससे पहले 2005 में इंडिगो ने एयरबस के साथ 100 ए-320 विमानों की खरीदी के लिए 6 अरब डॉलर का सौदा किया था।